लखनऊ: मारपीट के मुकदमे के बाद से चल रहे थे फरार, तीनों गिरफ्तार

दारोगा ने टीम के साथ दबिश देकर घर से पकड़ा

0 129

लखनऊ
राजधानी लखनऊ की नगराम पुलिस ने मारपीट के मुकदमे में वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि 2018 में मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे तीन अभियुक्तो रामगुलाम, मेवालाल, शिवकुमार निवासी ग्राम- पालखेड़ा मजरा पतौना थाना नगराम को दारोगा नारायण प्रसाद दूबे ने पुलिस टीम के दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.