LUCKNOW: दबंगों ने पान विक्रेता को पीटा, सिर पर कांच की बोतल से हमला

पान विक्रेता के पिता ने गौतमपल्ली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया

0 71

लखनऊ। जियामऊ कैंसर संस्थान के पास सोमवार देर रात पान विक्रेता अतुल यादव पर दबंगों ने हमला कर दिया। दबंगों ने सामान के रुपये मांगने पर पान विक्रेता को बुरी तरह से पीटा। उसके सिर पर कांच की बोतल फोड़ कर आरोपी भाग निकले। अतुल को खून से लथपथ पड़ा देख स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पान विक्रेता के पिता बिन्दे यादव ने गौतमपल्ली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
जियामऊ निवासी बिन्दे यादव के मुताबिक सोमवार रात बेटा अतुल दुकान पर था। रात करीब 12.30 बजे चार युवक कल्याण मण्डप से निकल कर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने अतुल से पान मसाला और सिगरेट ली। सामान खरीदने के बाद युवक बिना रुपये दिए जाने लगे। टोकने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। अतुल को बीच सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया। पीडि़त के शोर मचाने पर आरोपियों ने कांच की बोतल सिर पर मार दी। खून से लथपथ होकर अतुल सड़क पर गिर पड़ा। बिन्दे यादव के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी। वह मौके पर पहुंचे और बेटे को अस्पताल पहुंचाया। छानबीन करने पर पता चला कि उमेश जायसवाल, ऋषभ, सूरज और रोहित जायसवाल ने वारदात को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर रिकेश सिंह ने बताया कि बिन्दे यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कल्याण मण्डप में चल रहे समारोह में शामिल होने के लिए आए उमेश व उसके साथियों ने कार को ही बार में तब्दील कर दिया था। सरेराह वह लोग शराब पी रहे थे। अतुल की दुकान से टुकड़ों में काफी सामान मंगाया था। जिसके रुपये नहीं दिए थे। रात करीब 12.30 बजे अतुल ने दुकान बंद कर घर जाने की बात कहते हुए रुपये मांगे। इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि उमेश व उसके साथियों ने शराब की बोतल अतुल के सिर पर मारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.