लखनऊ में केंद्रीय होम्योपैथी संस्थान के 100 दिन, ओपीडी में अब 300 मरीजों को मिलता है इलाज, मरीजों को भर्ती करने की भी तैयारी!
पुरुष व महिला वार्ड में 20-20 और बाल चिकित्सा वार्ड में 10 बेड तैयार
लखनऊ, संवाददाता।
जानकीपुरम विस्तार स्थित केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान परिसर में सितम्बर 2023 में ओपीडी शुरू हुई तब 85 मरीज रोजाना देखे जाते थे। लेकिन मौजूदा समय में 300 मरीज प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं। यह जानकारी संस्थान में प्रभारी अधिकारी डॉ. लिपिपुष्पा देबता ने सोमवार को दी। वह 100 दिनों की उपलब्धियों पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं।
संस्थान में जल्द ही मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी मिलेगी
डॉ. लिपिपुष्पा देबता ने बताया कि संस्थान में जल्द ही मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए 50 बिस्तरों वाला अनुसंधान अस्पताल तैयार हो चुका है। जिसमें पुरुष व महिला वार्ड में 20-20 और बाल चिकित्सा वार्ड में 10 बेड हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष चिकित्सा को मुख्य धारा में जोड़ने का अनुमोदन प्राप्त हुआ। संस्थान एवं परिषद् में क्लीनिकल रिसर्च, फन्डामेंटल रिसर्च एवं क्लीनिकल वेरिफिकेशन एवं कोलैबुरेट स्टडी के भी कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहे हैं। भारत और वियतनाम के बीच अगस्त 2024 में को औषधीय पौधों में सहयोग के लिए एमओयू किया गया।
संस्थान में पोषण माह के तहत मरीजों की निःशुल्क हुई हीमोग्लोबिन की जांच
Related Posts