लखनऊ। हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी से जुड़ी सभी जांचें दिसम्बर से शुरू होंगी। यहां माइक्रोबायोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है। यहां रोजाना ओपीडी एवं इमरजेंसी में करीब चार हजार मरीज आते हैं। डॉक्टर एक हजार से अधिक मरीजों की जांचें लिखते हैं। इनमें बड़ी संख्या में मरीजों की यूरिन व ब्लड कल्चर, पेट व फेफड़े में पानी भरने समेत कई प्रकार की जांचें होती हैं। सुविधा उपलब्ध न होने से जांच के नमूने केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। इसकी रिपोर्ट आने में समय लग रहा है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक तैनाती के बाद माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रशिक्षण ले रहे हैं। लैब की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरी कोशिश है कि दिसम्बर के पहले हफ्ते से जांच शुरू हो जाए।