LUCKNOW: सफाई कर्मियों पर सिक्योरिटी गार्ड ने ताना रायफल, हंगामा

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को हटाने के विवाद में हुई बहस

0 82

लखनऊ। ठाकुरगंज पुराना तोपखाना के पास मंगलवार को संविदा सफाई कर्मियों की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी। सिक्योरिटी गार्ड ने इसे हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। गार्ड पर रायफल तानने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मी हंगामा करने लगे। कोतवाली पहुंच कर गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

नगर निगम संविदा कर्मी नवाब आलम के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे वह राहुल और सनी वाल्मीकि के साथ पुराना तोपखाना के पास सफाई करा रहे थे। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। इस बीच बाइक सवार दो लोग आकर गाली गलौज करने लगे। उन्होंने कूड़ा गाड़ी को हटाने के लिए कहा। वह लोग गाड़ी हटा पाते। इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर राहुल और सनी के पास पहुंच गया। जिसने सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की विरोध करने पर रायफल तान दी। झगड़ा होते देख नवाब आलम बीच बचाव करने लगे। इस पर आरोपी रायफल लोड करने लगा। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी पीछे हट गए।

नवाब आलम के मुताबिक स्थानीय लोगों के जरिए रायफल तानने वाले की पहचान विनय त्रिवेदी और उसके बेटे राहुल के तौर पर हुई। जिनके खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में मारपीट, गाली गलौज, धमकाने और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि रास्ते में कूड़ा गाड़ी खड़ी थी। जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ। विनय त्रिवेदी चौक स्थित एक आभूषण की दुकान में सुरक्षा गार्ड है। वह सुबह बेटे संग दुकान जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.