लखनऊ:CMS करते रहे अस्पताल का निरीक्षण,बाहर तड़पता रहा मरीज,CMS बोलें-यह लापरवाही नहीं नियम है

लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में CMS के निरीक्षण के दौरान बाहर गेट पर मरीज दर्द से कराहता रहा

0 99

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में CMS के निरीक्षण के दौरान बाहर गेट पर मरीज दर्द से कराहता रहा। निरीक्षण से पहले गेट पर CMS ने भी स्ट्रेचर पर मरीज को छटपटाते देखा पर,बिना कुछ कहे ही अन्दर चले गए। न्यू बिल्डिंग में बने वार्ड में मरीज को ले जा रहे तीमारदारों को पहले से मौजूद गार्ड ने गेट पर ही रोक दिया। परिजनों के रोने-गिड़गिड़ाने व हाथ जोड़ने का असर भी गार्ड पर नहीं पड़ा। मरीज को दर्द से कराहता देख मौके पर भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने मरीज की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इधर,मामले ने जब तूल पकड़ा तो CMS ने अजीबो-गरीब बयान दिया। कार्रवाई करने की बजाय CMS ने कहा कि लापरवाही नहीं बल्कि यह नियम है। उन्होंने कुछ निजी बड़े नामचीन अस्पतालों का नाम गिनाते हुए कहा कि उसी तरह के नियम बलरामपुर अस्पताल में भी लागू हैं। निरीक्षण के दौरान किसी मरीज व तीमारदार को अस्पताल परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
बलरामपुर अस्पताल परिसर में बने चार मंजिला न्यू बिल्डिंग में ऑर्थो, टीबी आदि के मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाए गए हैं। जिसमें मरीजों का इलाज किया जाता है। इमरजेंसी से इलाज के बाद मरीज यहां वार्ड में भेजे जाते हैं। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सीएमएस डॉ. अतुल मल्होत्रा न्यू बिल्डिंग में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां गेट पर पहले से ही स्ट्रेचर पर मरीज दर्द से कराह रहा था। CMS ने मरीज को देखकर भी अनसुना कर दिया और सीधे वार्ड में चले गए। यहां मरीज को वार्ड में अन्दर ले जा रहे तीमारदारों को गार्ड ने यह कहकर रोक दिया कि सीएमएस साहब अभी निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी मरीज को अन्दर नहीं ले जाया जा सकता। रोते गिड़गिड़ाते परिजनों के हाथ जोडऩे के बावजूद इसका असर गार्ड पर नहीं पड़ा। इसी बीच दर्द से कराहते हुए मरीज की किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मरीज का फोटो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया।
इधर,बलरामपुर अस्पताल के CMS डॉ. अतुल मल्होत्रा ने अपनी गलती को मानने की बजाय अजीबो-गरीब बयान देकर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कुछ निजी बड़े नामचीन अस्पतालों के नाम गिनाने शुरू कर दिए। सीएमएम ने कहा कि नामचीन अस्पतालों की तरह ही बलरामपुर अस्पताल में भी नियम हैं। यहां निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह के मरीज को अन्दर जाने से रोका जाता है। ये मरीज और तीमारदार वार्ड में जाकर अव्यवस्था पैदा करते हैं।
जानकारी के मुताबिक उन्नाव के संजय नाम के मरीज को सीने में तेज दर्द हो रही था। उसे इमरजेंसी में डॉक्टरों ने दवा देकर न्यू बिल्डिंग में भर्ती कराने के लिए भेजा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.