लखनऊ में घनी आबादी के बीच खुली शराब की दुकान, विरोध में प्रदर्शन, पूर्व पार्षद के साथ आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

0 143

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड के मुलायम नगर लेबर अड्डा चौराहा पर खुल रही अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान के विरोध में बुधवार को लोग सड़क पर उतर गए। पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलाधिकारी, आबकारी विभाग और विधायक को प्रार्थना पत्र लिखकर दुकान खुलने से रोकने की अपील की है।

घनी आबादी के बीच में खुली शराब की दुकान
लोगों ने बताया कि मुलायम नगर लेबर चौराहा घनी आबादी के बीच में है। यहां पर खुलने वाली शराब की दुकान के 100 मीटर के दायरे में कई स्कूल, मंदिर, मस्जिद और अस्पताल मौजूद हैं। ऐसे में बस्ती के बीच शराब की दुकान खुलने से आसपास अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी।

दुकान नहीं हटी तो कलेक्ट्रेट पर होगा विरोध- प्रदर्शन- पूर्व पार्षद
पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर दुकान यहां से नहीं हटाई जाती है तो स्थानीय लोग जल्द ही कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर इन्होंने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में संतोष पांडेय, रणजीत सिंह, सुरेंद्र वर्मा, करण पाठक, विवेक मिश्रा, सागर पांडेय, सनी पांडेय, विख्यात सागर रावत, अजय जायसवाल, संग्राम सिंह, आशीष, दीपेंद्र समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.