लखनऊ मंडल के सेवानिवृत्त 36 रेल कर्मी सम्मानित

डीआरएम ने समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक देकर किया सम्मान

45

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सेवानिवृत्त 36 रेल कर्मचारियों को मंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान दिया गया। मण्डल कार्मिक अधिकारी आर. सी. बैरवा ने इसी 31 मार्च को सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों की सेवाओं के लिए आभार जताया।

समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का दिया पदक

डीआरएम एस. एम. शर्मा ने सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहे।

Comments are closed.