Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने कानपुर रेलखंड पर स्थित गंगा पुल की मरम्मत शुरू करा दिया है। डीआरएम एस. एम. शर्मा ने पहले दिन गुरूवार को अधिकारियों संग इसका निरीक्षण किया। गंगा ब्रिज पर चल रहे मरम्मत एवं इसके रखरखाव के कार्य को सूक्ष्मता से परखते हुए आवश्यक सुझाव दिए।
साथ ही पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में इस कार्य को कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व उन्होंने विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड की संरक्षा को भी परखा। मरम्मत कार्य के चलते 30 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
42 दिनों तक रोजाना नौ घंटे सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा मेंटेनेंस का काम
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 42 दिनों तक रोजाना नौ घंटे सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान उत्तर रेलवे की नौ ट्रेन निरस्त व 17 ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की 39 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी।
आगामी 42 दिनों तक इस पुल पर चलेगा मरम्मत का कार्य
इसी के तहत गुरूवार से आगामी 42 दिनों तक इस पुल पर ब्लॉक लेते हुए इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है। इसके चलते इस रेलखंड से होकर प्रतिदिन गुजऱने वाली ट्रेनों में से कुछ को निरस्त तथा कई को शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरीजिनेट, री-शेडयूल तथा मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने एक सुनियोजित नीति के तहत चरणबद्ध रूप से मरम्मत कराने को कहा है। निरीक्षण में विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।