LUCKNOW: नि:शुल्क शिविर में 434 मरीजों को मिला इलाज

KGMU के डॉ. सूर्यकान्त व पार्षद अनुराग मिश्र ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

0 86

लखनऊ
लाजपतनगर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 434 मरीजों को इलाज मिला। रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र की ओर से श्री गुरूसिंह सभा गुरु द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि KGMU के रेस्पिरेटरी के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त, विशिष्ट अतिथि पार्षद अनुराग मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए समय- समय पर आवश्यक जांच कराना बेहद जरूरी है। पार्षद अनुराग मिश्र ने बताया कि इस तरह के आयोजन से और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
समिति के संरक्षक हरि जीवन रस्तोगी ने बताया कि शिविर में श्वांस, दमा व टीबी के 24, हृदय के 26, शुगर के 34, जनरल के 36, स्त्री रोग के 35, दन्त के 14, नेत्र के 47, होम्योपैथिक के 22, आयुर्वेद के 13, न्यूरोथेरेपी के 22 व फिजियोथेरेपी के 14 मरीजों की जांच हुई। इसके अतिरिक्त 55 मरीजों की थायराइड, 48 की शुगर, 20 ईसीजी व 24 मरीजों की पीएफटी जांचें भी हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.