लखनऊ, रिपोर्टर।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ICDS की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। ‘करें योग रहे निरोग’ के साथ योगा की विधाओं एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आहवान किया गया। अधिक से अधिक लोगों तक योग की विधा पहुंचाने के लिए हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन: DPO
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) राजेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक योग की विधा पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था। 15 से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया गया।
DPO ने बताया कि योग एक ऐसी विधा है जो न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि मन को भी शांत करने का माध्यम है।इससे जीवन में समृद्धि आती है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का
आहवान किया। प्रशिक्षितों ने कराया योगाभ्यास…
शिविर में Heartfullness Centre से प्रशिक्षक निलिमा, रश्मि एवं सुयश ने मौजूद प्रतिभागियों को योगा की विधाओं एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। ये लोग भी रहें शामिल…
इस अवसर पर विभाग के सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविका, कार्यालय के कर्मचारी एवं भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका ने योग किया।