Lucknow IMA के डॉक्टरों को मिले पांच गोल्ड मेडल, 250 ने लिया था हिस्सा
देश के IMA हेड क्वाटर के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, सचिव डॉ. अनिल नायक और डॉ. विनय अग्रवाल भी रहे शामिल
Indinewsline, Lucknow;
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को पांच गोल्ड मेडल मिले हैं। सचिव डॉ. सजंय सक्सेना को रूप किशोर एंड चन्द्रानी टंडन अवार्ड सेकेंड बेस्ट सेकेट्री और लखनऊ IMA ब्रान्च को सेकेंड बेस्ट जीसी कावरा अवार्ड प्रदान किया गया है।
इसके अलावा डॉ. जीपी सिंह को ट्रॉफी एवं डॉ. सूर्यकान्त को कैंसर अवेर्नेस अवार्ड मिला। स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्यों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Related Posts