इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ।
इन दिनों मौसम बदल रहा है। भारी संख्या में बच्चे और बड़े बुखार, सर्दी, खांसी और तमाम तरह की मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। गर्मी शुरू हो गई है। लोगों को डिहाईड्रेशन और पेट से जुड़ी दिक्कतें बढ़ेंगी। लोगों को खान- पान पर खासा ध्यान देने की जरूरत होगी।
ब्लड प्रेशर, डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियों से पीड़ित रोगी नियमित दवाएं खाएं
इसके अलावा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियों से पीड़ित रोगी नियमित दवाएं खाएं और डॉक्टर के संपर्क में जरूर रहें। यह जानकारी रविवार को IMA लखनऊ की ओर से आयोजित स्टेट लेवल रिफरेशर कोर्स और CME कार्यक्रम में डॉक्टरों ने साझा की।
100 डाक्टरों ने 24 तरह की बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी
CME में शामिल करीब 100 डाक्टरों ने 24 तरह की बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी। IMA की पूर्व अध्यक्ष डॉ. रुखसाना खान ने कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस मौके पर IMA लखनऊ की अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह व सचिव डॉ. संजय सक्सेना सचिव के अलावा डॉ. जी पी सिहं, डॉ. जेडी रावत, डॉ. विभत्ता मित्तल, डॉ. मनोज कुमार अस्थाना, डॉ. गुरमीत सिंह एवं डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।