लखनऊ में इंसानियत फोरम की अनोखी पहल: चार कैदियों का जुर्माना अदा कर रिहा कराया, ज़रूरतमंद कैदियों को कपड़ों के साथ नजर के निःशुल्क चश्में भी बांटे

जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह, बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. राजीव लोचन एवं संस्था के कोऑर्डिनेटर मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने किया सम्बोधित

0 270
लखनऊ, संवाददाता।
ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम ने जेल में बंद चार कैदियों का जुर्माना अदा कर रिहा कराया। इसके अलावा जिला कारागार में बंद ज़रूरतमंदों को कपड़ों के साथ 85 कैदियों को नजर के निःशुल्क चश्में भी बांटे गये। चारो कैदी जुर्माना न अदा कर पाने की स्थित में थे।
मैं संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं- जेल अधीक्षक
फोरम लखनऊ के तत्वावधान में जिला कारागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है। मैं इसकी कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं, क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है।
आज समाज में इस तरह के काम करने वाली संस्थायें बहुत कम हैं- डॉ. राजीव लोचन
बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि आज समाज में इस तरह के काम करने वाली संस्थायें बहुत कम हैं। ऐसे कार्यक्रमों से हमारा देश और समाज दोनों उन्नति के शिखर पर पहुंचते हैं।
एक बेहतर समाज बनाने के उद्देश्य के साथ इस संस्था को शुरू किया था- कोऑर्डिनेटर
संस्था के कोऑर्डिनेटर मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के उद्देश्य के साथ इस संस्था को आज से 58 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था। मो. शफीक चौधरी ने धन्यवाद दिया।
यह भी रहें मौजूद
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार पाण्डेय कारापाल, ऋतविक प्रियदर्शी, सुरेंद्र मोहन सिंह, सुनील दत्त मिश्रा, आरती पटेल उप कारापाल, अजय कुमार कुलवंत, कुँवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, तारकेश्वर सिंह, आशुतोष मिश्रा, राम प्रताप मिश्रा, राम प्रताप प्रजापति, निधि यादव, सुमन यादव, अंशु, हरकेश सिंह, डॉ. रियाज़ अहमद और मदरसा नदवा तुल उलेमा के छात्र अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.