लखनऊ में सिंधी प्रीमियर लीग की शुरुआत, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन, इन मांगों पर भी मिला आश्वासन?
मल्टी एक्टिविटी सेंटर को शहीद हेमू कालाणी स्पोट्र्स अकादमी के नाम पर करने की मांग
Indinewsline, Lucknow:
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के आयोजित लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक से कॉउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने मल्टी एक्टिविटी सेंटर को शहीद हेमू कालाणी स्पोट्र्स अकादमी के नाम पर करने की मांग की। वहीं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने पराग रोड का नाम सच्चो सतराम मार्ग रखने की मांग उठाई।
नेबरहुड पार्क को शहीद संत कंवर राम के नाम पर करने की मांग
इसके अलावा कॉउंसिल में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पंजाबी ने आशियाना स्थित नेबरहुड पार्क का नाम शहीद संत कंवर राम करने की प्रार्थना की। इस पर विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने आश्वासन दिया कि इसके लिए पत्राचार चल रहा है और जल्द ये कार्य कराए जाएंगे।
सिंध ने लीग के पहले दिन खेले गए मैचों में दोहरी जीत से शुरू किया अपना अभियान
![]()
लखनऊ यूनाईटेड- सिंध ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के पहले दिन खेले गए मैचों में दोहरी जीत से अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर आलमबाग रायल्स- सेलिब्रेशन, जेबी क्लासिका- जेबी ग्रुप, यूपी 65- एके इंफ्रा व सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल ने भी अपने-अपने मैच जीते। विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस लीग की विजेता टीम को उनकी ओर से 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Related Posts