लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में टूटकर गिरी लिफ्ट,मरीज घायल, मचा हड़कंप
स्ट्रेचर क्षतिग्रस्त, हादसे के बाद अफरा-तफरी
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में लिफ्ट चालू करते ही टूटकर गिर गई। जर्जर पड़े लिफ्ट का शुक्रवार को मरम्मत कराकर चालू कराने की तैयारी की गई थी। दूसरे तल से लिफ्ट भरभराकर ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई। वहीं इससे हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज घायल हो गया। हादसे में स्ट्रेचर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मरीज का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी व चीख-पुकार मच गई। मौके पर मदद के लिए आस पास के लोग दौड़ पड़े। इधर,घटना के बाद अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा रहा।
अस्पताल में घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुई। नई बिल्डिंग में लिफ्ट की मरम्मत के बाद कर्मचारियों ने चलाने की तैयारी कर रखी थी। उसी दौरान दूसरे तल पर हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज रमेश मिश्र को जांच के लिए भूतल तक आना था। मरीज के साथ कर्मचारी भी मौजूद था। लिफ्ट का दरवाजा खुला तो कर्मचारी ने पहले स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को लिफ्ट के भीतर किया। इसी दौरान पल भर में लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। इससे चीख-पुकार मच गई। लिफ्ट गिरने से मरीज के कई अंगों में चोटें आई हैं। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर उसको निकाला और आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने मरीज की हालत सामान्य बताई है। हादसे में स्ट्रेचर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
अस्पताल में अक्सर लिफ्ट खराब रहती है। जिससे कभी भी बड़े हादसे होने का खतरा बना रहता है। जर्जर पड़ी लिफ्ट को मरम्मत कराकर बार बार चलाया जाता है।
अस्पताल सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक हादसे में कोई मरीज जख्मी नहीं हुआ। टेस्टिंग के दौरान तीमारदार मरीज को स्ट्रेचर समेत अंदर ले आए थे।