लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को आफत,दिवाली से चार दिन पहले बंद हो सकते हैं आंखों के आपरेशन!

जनरल सर्जरी के लिए करना पड़ सकता है लम्बा इंतजार

0 78

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में दिवाली से चार दिन पहले आंखों के आपरेशन बंद किये जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि दीपवाली पर हादसों और अतिशबाजी से हताहत बड़ी संख्या में मरीजों की भर्ती को ध्यान में रखते हुए बेडों की किल्लत दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि इससे भी कमी दूर नहीं हुई तो जनरल सर्जरी के लिए लम्बे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। उन्हें वेटिंग मिल सकती है।
बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड पर मरीजों की भर्ती होती हैं। इसमें करीब सवा सौ इमरजेंसी बेड भी शामिल हैं। इमरजेंसी के साथ ही जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, आइसीसीयू, नाक कान गला रोग, नेफ्रालॉजी, डायलिसिस यूनिट, प्लास्टिक सर्जरी, बर्न यूनिट, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, चेस्ट डिपार्टमेंट, टीबी एंड चेस्ट रोग, अस्थि रोग, स्किन एवं वीडी, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, बाल रोग, एनआइसीयू, रेडियोलॉजी, मनोरोग आदि कई चिकित्सा सेवाएं संचालित हैं, लेकिन पिछले दो माह से डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के चलते मेडिसिन ही नहीं बल्कि कई विभाग के वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जाता है। अक्सर मरीजों से इमरजेंसी फुल हो जाती है और स्ट्रेचर ही नहीं मिलते। एक बेड पर दो मरीज भर्ती किये गये।
वर्तमान में मरीजों की भर्ती संख्या 85 प्रतिशत से अधिक है। पिछले कई वर्षों पर दीपवाली पर हादसों और अतिशबाजी से हताहत हुए बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने बेडों की किल्लत दूर करने में जुटा है। डाक्टर, नर्स से लेकर फार्मोसिस्टों तक का ड्यूटी चार्ट तैयार हो रहा है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह के मुताबिक दीपावली के मद्देनजर अगर अस्पताल में बिस्तरों की ज्यादा कमी देखी जाएगी तो चार दिन पहले ही आंखों के आपरेशन बंद कर दिये जाएंगे। नेत्र रोग विभाग के दो वार्ड में करीब दो माह से डेंगू के मरीज भर्ती किये जा रहे हैं, वहां अक्सर हाउसफुल की स्थिति बनी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.