लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मियों को नहीं मिला वेतन,संविदा और ठेके कर्मियों की चिंता बढ़ी

वेतन में हो रही देरी की वजह जानने निदेशक कार्यालय पहुंचे कर्मी

0 84

लखनऊ। शहर के सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों को वेतन मिल चुका है, वहीं दिवाली से पहले बलरामपुर अस्पताल में वेतन न मिलने से डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी परेशान हैं। वहीं इससे सबसे ज्यादा संविदाकर्मी और ठेका पर काम करने वाले कर्मियों को चिंता बढ़ गई है। नियमित कर्मचारियों के बाद उनका उनको मानदेय मिलता है।
बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी परेशान हैं। शनिवार को अस्पताल में सभी संवर्गों की चर्चा का केन्द्र वेतन ही था। आमतौर पर सभी नियमित डॉक्टर और कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन मिल जाता है। कभी कभार एक या दो दिन भले ही देर हो जाए लेकिन चार दिन बीतने पर कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गयी है। कई कर्मचारी निदेशक कार्यालय स्थित लिपिकों से बात करने पहुंचे। पूछा कि आखिर कौन सी वजह है कि वेतन नहीं दिया जा रहा है जबकि सिविल और लोकबंधु अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में माह की पहली तारीख को वेतन मिलता है। सबसे ज्यादा चिंता संविदाकर्मी और ठेकाकर्मियों की है, क्योंकि जब नियमित कर्मचारियों को वेतन मिल जाता है, उसके बाद उनका मानदेय मिलता है। जैसे-जैसे दीपावली त्योहार की तारीख नजदीक आ रही है, उससे ठेकाकर्मी की चिंता बढ़ती जा रही है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को वेतन जल्द ही मिल जाएगा। वेतन के लिए लिस्ट बना ट्रेजरी भेज दी गयी है। हालांकि रात तक कर्मियों के अकाउंट में वेतन नहीं पहुंचा था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.