लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में थायराइड की जांच ठप, दो दिन से लौट रहे मरीज!
बाहर निजी पैथालॉजी से करवानी पड़ रही जांच
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी लखनऊ में प्रान्त के सबसे बड़े बलरामपुर अस्पताल में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। यहां मरीजों की थायराइड की जांच ठप हो गई है। दो दिन से जांच नहीं होने से मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ रहा है। कई मरीजों को बाहर निजी पैथालॉजी से जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल में रीजेंट की आपूर्ति न होने से जांच प्रभावित है।
Related Posts