लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में थायराइड की जांच ठप, दो दिन से लौट रहे मरीज!

बाहर निजी पैथालॉजी से करवानी पड़ रही जांच

0 97

लखनऊ, संवाददाता।

राजधानी लखनऊ में प्रान्त के सबसे बड़े बलरामपुर अस्पताल में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। यहां मरीजों की थायराइड की जांच ठप हो गई है। दो दिन से जांच नहीं होने से मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ रहा है। कई मरीजों को बाहर निजी पैथालॉजी से जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल में रीजेंट की आपूर्ति न होने से जांच प्रभावित है।

निजी पैथालॉजी पर अधिक कीमत चुकाकर करवानी पड़ती है जांच

बलरामपुर अस्पताल में रोजाना पांच से छह हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इनमें से करीब 100 मरीजों की थायराइड की जांच लिखी जाती है। दो दिन से मरीज थायराइड की जांच के लिए पैथालॉजी काउंटर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी थायराइड की जांच नहीं की जा रही है। मरीजों को निजी पैथालॉजी पर अधिक कीमत चुकाकर जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल में जांच के लिए रीजेंट नहीं मिल रहा है। निजी कंपनी के जरिए रीजेंट की आपूर्ति की जाती है।

अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक रीजेंट मंगवाया गया है। रीजेंट आते ही मरीजों की थायराइड की जांच कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.