लखनऊ: काकोरी CDPO ने 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे ECCE किट,महीने में दी जाएगी ट्रेनिंग

0 214

लखनऊ। काकोरी की CDPO पारुल शुक्ला ने पहिया आजमपुर पंचायत भवन सभागार में 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ECCE किट का वितरण किया। किट का निर्माण HCL फाउंडेशन और सेन्टर फ़ॉर लर्निंग रिसोर्सेज CLR पुणे द्वारा किया गया है। फाउंडेशन व ICDS की भागीदारी से संचालित “क्रियाकलाप से बाल- शिक्षण” कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


CLR की कार्यक्रम निदेशक अहोना कृष्णा और प्रबन्धक अनुज दुबे ने बताया कि काकोरी ब्लॉक से तीन सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी केन्द्र को चयनित किया गया है। मासिक रूप से किट के प्रयोग पर प्रशिक्षित भी किया जाएगा। किट में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के भाषा विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास से संबंधित सामग्री व निर्देश पुस्तिका दी गयी है।


इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पारुल शुक्ला ने कहा कि तीनों सेक्टर से एक- एक केंद्र को ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां पर मासिक रूप से सेक्टर की सभी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिससे केन्द्रों में बच्चों को सीखने अनुभव करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखकर आगे केन्द्रों में सुपरवाइजर्स द्वारा भ्रमण किया कर सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान परियोजना से सुपरवाइजर्स व CLR की लखनऊ टीम भी मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.