लखनऊ:KGMU की कुलपति बनीं डॉ.सोनिया नित्यानंद

डॉ.सोनिया KGMU की दूसरी महिला कुलपति होंगी

0 177

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद को KGMU का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। डॉ. सोनिया KGMU की दूसरी महिला कुलपति हैं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा।
नौ अगस्त को KGMU कुलपति डॉ. बिपिन पुरी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे करीब आठ दिन पहले ही नए कुलपति की घोषणा कर दी गई है। एक- दो दिन में डॉ. सोनिया नित्यानंद पदभार ग्रहण कर सकती हैं। हालांकि अभी उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कुलपति की दौड़ में राजधानी लखनऊ के अलग-अलग संस्थानों के पांच वरिष्ठ डॉक्टर थे। इनमें PGI, अटल, KGMU और लोहिया संस्थान के डॉक्टर व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।
डॉ. सोनिया नित्‍यानंद की लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के निदेशक पद पर नियुक्ति 30 अप्रैल, 2021 को हुई थी। इससे पूर्व वह (SGPGI) संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के आचार्य और विभागाध्यक्ष हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर पद पर कार्यरत रह चुकी हैं।
प्रो. सरोज चूड़ामणि के बाद KGMU की दूसरी महिला कुलपति हैं। इससे पूर्व प्रोफ़ेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल मार्च 2008 में पहली महिला कुलपति बनी थीं।
डॉ. सोनिया नित्यानंद KGMU की 12वीं कुलपति हैं, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के विश्वविद्यालय बनने के बाद अब तक जिन 11 कुलपतियों ने इसका कार्यभार संभाला है उनमें सबसे पहले 2001 से 2003 तक प्रोफेसर के एन सिंह जो प्रिंसिपल और कुलपति दोनों ही थे, का कार्यकाल रहा, इनके पश्चात प्रोफ़ेसर महेंद्र भंडारी 2003 से 2006 तक, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर हरि गौतम, फि‍र प्रोफेसर एसके अग्रवाल, उनके बाद प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर जेवी सिंह, उनके पश्चात प्रोफेसर डीके गुप्ता, फिर प्रोफेसर रविकांत, उनके बाद प्रोफ़ेसर एमएलबी भट्ट, उनके पश्चात प्रोफ़ेसर आरके धीमन तथा अगस्त 2020 में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी को बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.