LUCKNOW: लोहिया संस्थान के नए निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

नवनियुक्त निदेशक ने संस्थान की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

0 35

लखनऊ
पटना एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिंह ने सोमवार को लोहिया संस्थान में निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। केजीएमयू कुलपति व संस्थान की कार्यवाहक निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने उन्हें चार्ज सौंपा। संस्थान के अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने शुभकामनायें देते हुए फूल मालाओं व गुलदस्तों से उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त निदेशक ने संस्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवार को शाम करीब तीन बजे डॉ. सीएम सिंह ने निदेशक पद ग्रहण किया। इसके बाद विभागों में जाकर सुविधाएं देखीं। कई विभागों के प्रमुख से बातचीत की। मरीजों से जुड़ी जानकारी हासिल की।
नव नियुक्त निदेशक डॉ. सीएम ने कहा कि मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा का लाभ मुहैया कराने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सुविधाएं बढ़ाने के बाद ट्रॉमा मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाए। किसी भी मरीज को बिना इलाज न लौटाया जाए। यदि किसी मरीज को रेफर करने की जरूरत पड़ रही है तो उसे प्राथमिक इलाज जरूर उपलब्ध कराया जाए।
डॉ. सीएम सिंह ने विभागाध्यक्ष व डॉक्टरों के साथ बैठक की। ओपीडी में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। जांच व ऑपरेशन की वेटिंग खत्म करने के लिए कहा। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. एपी जैन, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी, डॉ सुब्रत चन्द्रा, सीएमएस डॉ एके सिंह, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ श्रीकेश सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.