LUCKNOW: लोहिया संस्थान के मशहूर चिकित्सक प्रो. सचिन अवस्थी का निधन

कम उम्र में मिली बड़ी उपलब्धि, चिकित्सकों में शोक

0 190

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सचिन अवस्थी का दिल्ली के इंस्टीटयूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में शुक्रवार की रात निधन हो गया। वह अग्न्याशय न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एनईटी) कैंसर से पीड़ित थे। वह लोहिया संस्थान के हड्डी विभाग के संस्थापक स्तंभ भी थे।
काफी समय से उनका लोहिया संस्थान, लखनऊ में ही चल रहा था। बीते एक सप्ताह से डॉ. सचिन अवस्थी का दिल्ली आईएलबीएस में इलाज चल रहा था। डॉ. सचिन की मात्र 45 वर्ष की आयु में ही निधन से लोहिया संस्थान समेत लखनऊ के चिकित्सकों में शोक की लहर दौंड़ गयी।
प्रो. सचिन अवस्थी का शव शनिवार को सुबह लखनऊ लाया गया जहां दोपहर बाद यहां भैसाकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्वभाव से मिलनसार डॉ. सचिन के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की है। अच्छे स्वभाव का लेकर वह चर्चा में रहते थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.