लखनऊ: लोहिया विवि के लॉ छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी उलझाया
पीएम मोदी की प्रोटोकॉल में तैनात हैं IPS पिता
लखनऊ, संवाददाता।
आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के गल्र्स हॉस्टल में बीती रात लॉ की छात्रा अनिका रस्तोगी (21) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब उसकी बैचमेट रूम पर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। हॉस्टल की वार्डन ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो छात्रा फर्श पर अचेत पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
छात्रा के IPS पिता संतोष रस्तोगी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दिल्ली में IG हैं। रविवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली चले गए।
खाना खाने के बाद पहुंची थी रूम पर, 45 मिनट बाद रूममेट ने भी दरवाजा खुलवाने के लिए की थी कोशिश
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में नोएडा निवासी छात्रा अनिका रस्तोगी पढ़ती थी। वह यहीं, विवि के गल्र्स हॉस्टल के रूम नम्बर 124 में ही रह रही थी। बीती रात हॉस्टल से खाना खाकर वह रात करीब 9.30 बजे रूम में चली गई। इसके थोड़ी देर बाद जब दूसरी रूममेट वहां करीब सवा दस बजे पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला।
सूचना वार्डन को दी गई। वार्डन ने पहुंचकर धक्का देकर दरवाजा खोला तो छात्रा जमीन पर पड़ी थी। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्रधानमंत्री की प्रोटोकॉल में तैनात हैं IPS पिता
अनिका के पिता संतोष रस्तोगी NIA में IG रैंक पर तैनात हैं। वह वर्तमान में प्रधानमंत्री की प्रोटोकॉल में तैनात हैं। घटना के बाद नोएडा से वह भी पत्नी के साथ विवि पहुंचे।
वहीं, हादसे की सूचना के बाद अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। स्थानीय पुलिस टीम के साथ ही देर रात स्वयं पुलिस कमिश्नर भी मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
धक्का देकर खोला गया दरवाजा
Related Posts