लखनऊ: महापौर ने 11.60 करोड़ की सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, बोलीं- हम इसे निरंतर जारी रखेंगे
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किए जा रहे इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड में 11.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सात सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सड़कें विकास की धड़कन हैं और हम इसे निरंतर जारी रखेंगे।
आवागमन में सुविधा और जलभराव से राहत मिलेगी
उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किए जा रहे इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। महापौर ने आश्वस्त किया कि नगर निगम तेजी से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत शहर के हर वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
Related Posts
Comments are closed.