लखनऊ की महापौर ने वृद्धाश्रम में मनाई होली, बुजुर्गों संग बांटी खुशियां, बोलीं- नगर निगम उनकी हरसंभव मदद को तैयार

बुजुर्ग समाज की धरोहर, उन्हें कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दें- महापौर

0 95

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ की महापौर ने सोमवार को आदिल नगर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग होली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों को गुलाल लगाया और उनके साथ पारंपरिक तरीके से होली भी खेली।

बुजुर्ग समाज की धरोहर, उन्हें कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दें- महापौर

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर होते हैं और हमें उन्हें कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने वृद्धजनों के साथ बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि नगर निगम उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार है। श्रीमती खर्कवाल के इस प्रयास से वृद्धाश्रम के बुजुर्ग बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि होली में अपनों का साथ मिलना किसी उपहार से कम नहीं।

बुजुर्गों की देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी का दिया संदेश

महापौर ने इसके माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि बुजुर्गों की देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज में मौजूद वृद्धजनों को समय दें और उनके साथ त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

बुजुर्ग बोले- पहली बार किसी सरकारी अधिकारी ने आकर उनके साथ त्योहार मनाया

महापौर और अन्य अधिकारियों ने बुजुर्गों संग होली गीत गाए और उनके साथ यादगार समय बिताया। वृद्धाश्रम में रहने वाले कई बुजुर्गों ने बताया कि पहली बार किसी सरकारी अधिकारी ने आकर उनके साथ त्योहार मनाया है, जिससे वे बेहद खुश हैं।

मौके पर अपर नगर आयुक्त समेत यह अधिकारी- कर्मचारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार समेत नगर निगम के जोन सात के जोनल अधिकारी आकाश कुमार, एक्सईएन अशोक यादव, जेडएसओ कुलदीप सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.