लखनऊ: मोहनलालगंज के समाधान दिवस में महिला का छलका दर्द….

"साहब दो साल बाद भी जमीन की नहीं की गई मेड़बंदी"

0 134

लखनऊ, रिपोर्टर।
फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते बेमानी साबित हो रही है। एसडीएम कोर्ट से धारा 24 का आदेश होने के दो साल बाद भी राजस्व निरीक्षक जमीन की मेडबंदी नहीं करा पाये।
शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची रायभानखेड़ा निवासी रामरती का दर्द SDM बृजेश कुमार वर्मा के सामने छलक पड़ा। वह शिकायत करते करते रो पड़ीं और बोली कि “साहब न्यायालय के आदेश के दो साल बाद भी दर्जनों शिकायतों के बाद आज तक उनकी जमीन की मेड़बंदी नही करायी गयी।”
SDM ने लगाई लेखपाल को फटकार…
SDM ने महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये हल्का लेखपाल को फटकार लगाते हुये राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर पैमाईश कर मेड़बंदी कराये जाने के निर्देश दिये।
वहीं, खुजौली निवासी चंद्रशेखर ने गांव में सरकारी जमीनों ऊसर, बंजर तालाब खलिहानों पर हुये अवैध कब्जे हटाये जाने की मांग की। SDM ने तहसीलदार को राजस्व टीम गठित कर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाये जाने के निर्देश दिये। लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पुलिस अफसर नदारद रहे। जिसके चलते पुलिस से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.