लखनऊ: सुबह गुमशुदगी की शिकायत, शाम को मिला सेप्टिक टैंक कारीगर का शव, पढ़ें खबर?

पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को दिया था प्रार्थना पत्र

0 398

लखनऊ/बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी जिले से दो दिन से लापता सेप्टिक टैंक कारीगर का शव मंगलवार को लखनऊ में जुग्गौर स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सुबह ही पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए सतरिख थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
बाराबंकी में देवा के ग्राम सभा माती के विलम्बरपुर निवासी रामपाल के बेटे संजय (30) सेप्टिक टैंक बनाने का काम करता था। संजय 07 अप्रैल को सुबह घर से काम के लिए सतरिख थाना के रामपुर जोगा गया लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। पत्नी अनीता ने मंगलवार सुबह किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना सतरिख में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
वहीं शाम को लखनऊ पुलिस की तरफ से जुग्गौर स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे संजय के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। संजय की चार व दो साल की दो मासूम बेटियां भी हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रात तक शव को घर वालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.