लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता में मारी बाजी, स्वच्छता जन भागीदारी में प्रदेश भर में प्रथम पुरस्कार

डीसीसीसी की प्रभावी मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 1533 पर त्वरित प्रतिक्रिया और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के चलते मिला यह सम्मान

62

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता जन भागीदारी 2024 में प्रदेश भर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गोमती नगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय के स्वाति सभागार में डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम लखनऊ की टीम को यह सम्मान सौंपा गया।

डीसीसीसी की प्रभावी मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन पर त्वरित प्रतिक्रिया और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण में मिला यह सम्मान

नगर निगम को यह पुरस्कार डीसीसीसी की प्रभावी मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 1533 पर त्वरित प्रतिक्रिया और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के चलते प्राप्त हुआ है। इस सफलता में पशु पालन अधिकारी व डीसीसीसी प्रभारी डॉ. अभिनव वर्मा और टीम लीडर सुबोध सिंह का योगदान रहा।

नगर निगम के चीफ टैक्स असेसमेंट अफसर अशोक सिंह ने प्राप्त किया पुरस्कार, नगर विकास मंत्री ने दिया सम्मान
लखनऊ नगर निगम की तरफ से स्वच्छता जन भागीदारी पुरस्कार 2024 को नगर निगम के चीफ टैक्स असेसमेंट अफसर अशोक सिंह ने प्राप्त किया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास एके शर्मा ने नगर विकास निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें दिया।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की टीम को बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार निगम की मेहनत, प्रशासनिक कुशलता और जनता की भागीदारी का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लखनऊ नगर निगम आगे भी स्वच्छता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा।

समारोह में ये सभी अफसर व कर्मचारी रहे मौजूद
समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव एवं निदेशक अनुज कुमार झा, एडिशनल डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ऋतु सुहास, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर अशोक सिंह, पशु पालन अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अब इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने की योजना- नगर आयुक्त

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम अब इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। आने वाले समय में स्मार्ट कूड़ा प्रबंधन, ग्रीन वेस्ट के पुन: उपयोग और नागरिक भागीदारी को और सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Comments are closed.