लखनऊ नगर निगम के संविदा चालक की मौत, लोडर ने मारी थी बाइक में टक्कर, परिवार में कोहराम
अब परिवारजन के पास घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई का संकट
Indinewsline, Lucknow:
सीतापुर रोड पर सेंट जोसेफ कालेज के सामने रांग साइड तेज रफ्तार लोडर ने नगर निगम के संविदा चालक अनूप पांडेय (30) की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनूप की मौत हो गई। वहीं, लोडर चालक मौके से भाग निकला।
नगर निगम की कूड़ा वाहन को चलाता था मृतक
अनूप के चाचा रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि वह सीतापुर जनपद के संदना फत्तेहपुर कोडऱी के रहने वाले हैं। भतीजा यहां फैजुल्लागंज कृष्ण लोक कालोनी में रहता था। वह नगर निगम में संविदा कर्मी था और कूड़ा गाड़ी चलाता था।
गुरुवार सुबह वह बाइक से काम पर जा रहा था। इस बीच सेंट जोसेफ कालेज के पास रांग साइड लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से अनूप सड़क पर गिर गए और वह उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला। इस बीच नगर निगम कर्मचारी उधर से निकले वह भतीजे को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Related Posts