लखनऊ नगर निगम के दबंग ठेकेदार ने कर्मचारी को पीटा,नगर आयुक्त के सामने रो पड़ा पीड़ित,बोला-बच गयी जान

कार्रवाई के साथ ही ठेकेदार को नगर निगम से ब्लैकलिस्ट करने की मांग

0 201

लखनऊ। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के लेखा विभाग में तैनात कर्मचारी आशुतोष तिवारी से ठेकेदार विक्रम कक्कड़ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया तो दबंग ठेकेदार उनके साथ भी मारपीट करने का धमकी देने लगा। कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

इधर,साथी की पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा के नेतृत्व में सभी ने नारेबाजी करते हुए आरोपी ठेकेदार पर कार्रवाई करने के साथ ही उसे नगर निगम से ब्लैकलिस्ट करने की मांग की।
उस वक्त नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। पीड़ित कर्मी आशुतोष के साथ सभी आक्रोशित कर्मचारियों ने स्मार्ट सिटी पहुंचकर दंबग ठेकेदार की शिकायत की। इस दौरान डरा सहमा पीडि़त कर्मी आशुतोष फफक-फफक कर रो पड़ा। उसने बताया कि साथी कर्मचारियों ने मुझे बचाया। आज मेरी हत्या हो जाती। मौके पर ठेकेदार मुझे जान से भी मार सकता था। वहीं कर्मचारी संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने नगर आयुक्त से ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पीड़ित कर्मचारी आशुतोष तिवारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर दबंग ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की। जबकि नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने भी कर्मचारी हित में ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग उठाई।
लेखा विभाग में कार्यदाई संस्था के तहत तैनात आशुतोष तिवारी से ठेकेदार विक्रम की कहासुनी हुई। कहासुनी बढते ही ठेकेदार व कर्मचारी के बीच हाथापाई होने लगी। पीड़ित कर्मी आशुतोष ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर उनसे कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ठेकेदार विभाग में आए और बातचीत के दौरान मुझसे अभद्र भाषा में बात करने लगे। ऐसा करने से मना करने पर वह मुझे मारने पीटने लगे। पूरी घटना विभाग के सीसीटीवी में देखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त से मिलकर ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ठेकेदार विक्रम कक्कड़ पर कार्रवाई करते हुए उसे नगर निगम से ब्लैकलिस्ट करने की मांग की गई है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सभी कर्मचारी काम बंद कर आंदोलन करेंगे।

आनंद वर्मा अध्यक्ष, उप्र नगम निगम कर्मचारी संघ

Leave A Reply

Your email address will not be published.