इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
उत्तर रेलवे नई दिल्ली के केंद्रीय चिकित्सालय के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जगदीश चंद्रा ने शनिवार को आलमबाग इंडोर अस्पताल में दिल के मरीजों के इलाज के लिए पांच अत्याधुनिक एईडी पोर्टेबल डिवाइस व चार ECG मशीनों का शुभारंभ किया।
बेसिक लाइफ सपोर्ट में पैरामेडिकल स्टॉफ, रेडियोलॉजी विभाग, नर्स समेत अस्पताल के कुल 30 कर्मचारी प्रशिक्षित
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर BLS (बेसिक लाइफ सपोर्ट) पर आधारित एक प्रशिक्षण में पैरामेडिकल स्टॉफ, रेडियोलॉजी विभाग, नर्स, एंबुलेंस कर्मियों समेत अस्पताल के कुल 30 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल मेडिकल सपोर्ट देकर उसकी जान बचाने की जानकारी दी गई। प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र भी दिया।
अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखते हुए दिये अपने सुझाव और निर्देश
इसके बाद उन्होंने सीएमएस, डॉ. संगीता सागर एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखते हुए अपने सुझाव और निर्देश भी दिए। मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद थे।