लखनऊ: ईंट के लिए मानकों को दरकिनार कर किसान के खेत से मिट्टी का खनन, भट्ठा मालिक व मुंशी पर मुकदमा

बारिश के दौरान खेत में पानी भरने से तालाब का रूप ले लेगा और उसमें गिरने से दुर्घटना हो सकती है

0 126

लखनऊ, रिपोर्टर।
मोहनलालगंज में ईट भट्ठे के प्रोपराइटर से एग्रीमेंट के बावजूद मुंशी ने किसान के खेत से जबरन मानक विपरीत 9 फिट गहरा मिट्टी खनन करा लिया। नियमों को दरकिनार कर ईट भट्ठे के मुंशी ने खेत को खोदकर तालाब बना दिया है। इससे बारिश के दौरान खेत में पानी भरने से तालाब का रूप ले लेगा और उसमें गिरने से दुर्घटना हो सकती है। पीड़ित किसान ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मानक के विपरीत खेत से मिट्टी खनन कराने वाले ईट भट्ठे के प्रोपराइटर व मुंशी पर मुकदमा दर्ज कर जुर्माने वसूलने की मांग की है।
मोहनलालगंज कस्बा निवासी ओम प्रकाश का जबरौली गांव में खेत है। जहां पीजीआई में तेलीबाग इलाके के सेनानी बिहार निवासी बिक्र फील्ड के प्रोपराइटर मनीष कुमार सिंह ने ईंट बनाने के लिए किसान के खेत से तीन फिट मिट्टी खनन कराने का एग्रीमेंट कराया। लेकिन ईट भट्ठे के मुंशी ने मानक विपरीत जबरन 9 फिट गहरा मिट्टी खनन करा लिया। नियमों को दरकिनार कर मुंशी ने खेत को खोदकर तालाब बना दिया है। जिससे बारिश के दिनों में खेत में पानी भरने से वह तालाब का रूप ले लेगा और उसमें गिरने से दुर्घटना होगी।
पीडि़त किसान ओम प्रकाश ने एक सप्ताह पहले सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मानक के विपरीत खेत से मिट्टी खनन कराने वाले भट्ठे के प्रोपराइटर व मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व जुर्माने की कार्रवाई करने की मांग की है।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मानक के विपरीत किसान के खेत से तय सीमा से छह फिट ज्यादा मिट्टी खनन करने की शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई के लिये राजस्व व खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.