लखनऊ: विरामखंड में धंसी सड़क का पूर्वी विधानसभा के BJP प्रत्याशी ने लिया संज्ञान

पार्षद अरुण तिवारी से मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए मांगा फ़ोटो

0 166

लखनऊ, रिपोर्टर।
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी OP श्रीवास्तव ने बिजली विभाग की लापरवाही से गोमतीनगर विरामखंड में धंसी सड़क का स्वत: संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या के तत्काल निराकरण के लिए चर्चा की। OP श्रीवास्तव ने बारी-बारी से PWD, जलकल, विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन किया और मौके की स्थिति की जानकारी ली। सुनिश्चित किया कि शुक्रवार शाम तक सड़क बनकर तैयार हो जाये।
सुबह सड़क धंसने की सूचना मिलते ही OP श्रीवास्तव ने गोमतीनगर स्थित राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के पार्षद अरुण तिवारी से कहा मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए वहां की स्थिति की फोटो भेजने को कहा। साथ ही कहा कि जनता को तकलीफ से निजात मिली या नहीं इसकी भी जानकारी दें।
PWD के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा, जलकल के जीएम मनोज आर्य, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता धीरज यादव से फोन पर बात की। इन सभी अधिकारियों से भी मौके पर समस्या समाधान के लिये किए गए प्रयासों को पूछा। शाम तक सड़क वापस चलने लायक बन जाये इसको सुनिश्चित करने को भी कहा।
दरअसल, बिजली की मेन केबल डालते वक्त लेसा ठेकेदार की लापरवाही से पेयजल पाइप लाइन फट गई थी। इससे गोमती नगर विरामखंड में हुसडिय़ा से पत्रकारपुरम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क धंस गई। गनीमत रही कि उस वक्त कोई वाहन चपेट में नहीं आया। दोपहर करीब 12.15 बजे अचानक 50 मीटर सड़क धंसने से हड़कंप मच गया। इस पर मुख्य सड़क पर आवाजाही रोक दी गई। जलकल एक्सईएन ने कहा कि चार इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे जोड़ दिया गया है। पानी आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई। मौके पर नगर आयुक्त, लेसा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने पहुंचकर सड़क की मरम्मत शुरू कराई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.