लखनऊ के ईको गार्डेन में धरना दे रही CHO बेहोश, आन्दोलन के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
28 अगस्त से चल रहा आंदोलन, पदाधिकारियों पर दर्ज करा दिया मुकदमा
लखनऊ, संवाददाता।
आलमबाग के ईको गार्डेन में धरना दे रही सीएचओ शनिवार को आंदोलन के दौरान बेहोश हो गई। तुरंत ही साथियों ने गाड़ी मंगवाकर उसे नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अब उसकी हालत पहले से बेहतर हैं। प्रदेश भर के जन आरोग्य मंदिरों व हेल्थ पोस्टों पर तैनात CHO बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।
28 अगस्त से चल रहा आंदोलन
संयुक्त NHM कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय और CHO एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि संगठन की ओर से 28 अगस्त से आंदोलन किया जा रहा है। बुधवार को चारबाग AP सेन रोड स्थित NHM मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पुलिस ने ईको गार्डेन भेज दिया।
Related Posts