लखनऊ:SDM व तहसीलदार ने 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे ECCE किट,6 वर्ष तक के बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

लखनऊ में 20 आंगनबाड़ी केंद्र डेमो सेन्टर के रूप में होंगे विकसित,कार्यकत्रियों की होगी ट्रेनिंग

0 64

लखनऊ। SDM सतीशचंद्र त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने BKT तहसील सभागार में शुक्रवार को 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ECCE किट बांटे। HCL फाउंडेशन और पुणे स्थित सेन्टर फ़ॉर लर्निंग रिसोर्सेज (CLR) ने अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) किट का निर्माण किया है।
BKT SDM सतीशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि शुरुआती 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबन्धित अनुभव देना बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिससे बच्चे आने वाले समय मे स्कूली शिक्षा के लिए तैयार होते हैं।
वहीं तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आस-पास की वस्तुओं के प्रयोग से सीखने के पर्याप्त अवसर देने चाहिए। इनमें उसके रंग, आकार व उसकी उपयोगिता पर चर्चा करना अनुभव देना शामिल होता है।


विनीत सिंह ने बताया कि उनका फाउंडेशन बच्चों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है, जिसके लिए ICDS विभाग की भागीदारी से लखनऊ के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर अगले 3 वर्षों तक के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें अभी शुरुआत में कुल 20 आंगनबाड़ी केंद्रों को डेमो सेन्टर के रूप में विकसित कर सभी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि शालापूर्व शिक्षा के क्षेत्र में बाकी केंद्र भी तैयार हो सकें।
इस दौरान BKT परियोजना के CDPO जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह किट बच्चों को सीखने और अनुभव देने से संबंधित है और इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सीखने अनुभव करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।


CLR के कार्यक्रम प्रबंधक अनुज दुबे ने बताया कि सभी कार्यकत्रियों को उनकी टीम द्वारा मासिक रूप से किट के प्रयोग पर प्रशिक्षित किया जाएगा और टीम द्वारा विजिट के दौरान कोचिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस दौरान CLR टीम से कार्यक्रम सहयोगी जितेंद्र यादव, मधु सिंह व परियोजना से संबंधित मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.