महाकुम्भ के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को निमंत्रण, मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने किया आमंत्रित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात करेंगे यूपी के दोनों मंत्री

0 50

Indinewsline, Lucknow/Bengaluru:
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को महाकुंभ 2025 में सहभागिता का औपचारिक निमंत्रण उनके प्रतिनिधियों को दिया।

भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय अवसर है महाकुम्भ


मंत्रीद्वय ने राज्यपाल को महाकुंभ से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय अवसर भी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात करेंगे यूपी के दोनों मंत्री
दोनों मंत्री 14 दिसंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा बेंगलुरु में आयोजित होने वाले रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लेंगे, जहां महाकुंभ 2025 की तैयारियों और प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.