नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा होने से टला। आज सुबह तेजस राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना प्लेटफार्म नंबर चार से करीब 100 मीटर पहले की है। गनीमत रही कि स्टेशन आने के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डिरेल बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में बैठा के भेजा गया। ट्रेन के पीछे लगेज के बाद कि बोगी के पहिये पटरी से उतरे हैं। हादसे के पीछे की वजह क्या थी? इस बिंदु पर जांच की जा रही है।