सामूहिक विवाह एक पुण्य कार्य है -जयप्रकाश (पूर्व महापौर)
श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जयप्रकाश जेपी।
नई दिल्ली
शास्त्री नगर श्री राम सेवा समिति में हर साल की तरह सोमवार को मालिक पार्क में सात जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया । इसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल, मुकेश गोयल, बृजेश बंसल, राजकिशोर एवं शास्त्री नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष बिशम्बर वशिष्ट, अनुज शर्मा, अतुल जैन सहित सभी समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
जयप्रकाश ने बताया की सामूहिक विवाह का प्रयास एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें 14 परिवारों को जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर थे उन्हें चिन्हित कर उनके बेटा और बेटी का विवाह कर कन्यादान करना एक पुनीत कार्य है इस समारोह के अंदर समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कन्यादान के रूप में साड़ी कपड़े बर्तन बेड आदि तमाम समान भेंट किया। सामूहिक विवाह एक समरसता का बहुत बड़ा उदाहरण है जिसमें समाज के सभी प्रकार के लोग एकत्रित होकर इस प्रकार के कार्य में सहयोग करते हैं मोदी जी द्वारा बताए गए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की भी इसमें झलक आती है पूर्व महापौर श्री जयप्रकाश जी ने सभी जोड़ों को मिलकर के उनका आशीर्वाद दिया एवं उनके मंगल भविष्य की कामना की।