मेयर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, MCD के चीफ एसेसर एंड कलेक्टर के खिलाफ दिए जांच के निर्देश
चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप पर प्रभावशाली लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने और एमसीडी को करीब 4 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप
अधिकारी के भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगे। इन शिकायतों के अनुसार चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप ने हाउस टैक्स चोरी के कथित मामले में प्रभावशाली व्यक्ति को कथित रूप से 4 करोड़ रुपये की अनुचित सहायता प्रदान की। इस मामले के बाद एमसीडी को हुए नुकसान की मात्रा पर भी संदेह पैदा हुआ है। केवल एक मामले में 4 करोड़ रुपये की चोरी से चिंतित मेयर ने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों के कारण भी एमसीडी को हजारों करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा होगा। पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से निपटाया गया होता तो एमसीडी शायद लाभ में रहती।
House Tax विभाग में करोड़ों का पुराना भ्रष्टाचार पाया गया। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को replace करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
MCD में अब मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के दिशा निर्देश से चलने वाली सरकार है — भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। pic.twitter.com/HEZbysZFaH
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) May 18, 2023