MCD के टीचर को नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर करेंगे चुनाव ड्यूटी

एमसीडी के 17000 से ज्यादा शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

0 786

नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 17000 से ज्यादा शिक्षक, नगर निगम के शिक्षक न्याय मंच संगठन के अहवाह्न पर 25 तारीख को चुनाव ड्यूटी पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करेंगे और अप्रैल की सैलरी समय से न मिलने का विरोध दर्ज कराएंगे। शिक्षक न्याय मंच नगर निगम संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री का कहना है कि समय से सैलरी ना मिलना निगम शिक्षकों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। बैंकों की ईएमआई टूटने से खराब होते क्रेडिट स्कोर के कारण कोई बैंक निगम शिक्षकों को लोन तो छोडि़ए क्रेडिट कार्ड तक नहीं बना रहा है। समय से सैलरी ना मिलने के कारण घर का खर्च, बच्चों की फीस इलाज का खर्च सब कुछ बिगड़ा हुआ है। हमारी पीड़ाओं से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन देश में शिक्षकों के साथ ऐसा अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए हम सब निगम शिक्षक चुनाव के दिन सैलरी ना मिलने पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्शाते हुए कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.