लखनऊ में चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान:पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिला को लगेगा टीका

2.76 लाख घरों का सर्वे, 799 गभवती महिलाएं चिन्हित

0 112

लखनऊ। पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए तीन चरणों में ‘सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2.76 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया है। साथ ही 799 गभवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। एडीएम प्रशासन डॉ. शुभि कानन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी दी गई।
कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि में लखनऊ में कुल 13.07 लाख से अधिक घर हैं। किस किस्म का टीका किसको लगाए जाने हैं इसका चिन्हित करते हुए चार्ट तैयार किया गया है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक चलाया जाएगा। तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.पी. मिश्रा ने बताया कि जिनको टीका लगाया जाएगा उनका विवरण ई-कवच पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस विभाग सहित महिला आरोग्य समिति और नगर निकाय का भी सहयोग लिया जाएगा।
एडीएम प्रशासन ने कहा कि अभियान में उच्च जोखिम, मलिन बस्तियों, दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेष ज़ोर दिया जाए। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वेक्षण (हेड काउंट सर्वे) कराया जाए। दो से पांच साल तक की आयु के बच्चों को मीजिल्स-रूबेला की पहली-दूसरी डोज़, ओपीवी व डीपीटी की बूस्टर डोज़ पर विशेष ज़ोर दिया जाए।
इस दौरान एसीएमओ डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. के.डी. मिश्रा, नगरीय व ग्रामीण सीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एआरओ प्रतिरक्षण, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, चाई, यूएनडीपी, यूपीटीएसयू और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.