टोडापुर गांव में विधायक दुर्गेश पाठक ने चौपाल का किया शिलान्यास
चौपाल दो मंजिल, एक किचन, दो लिफ्ट और एक पार्किंग की व्यवस्था भी होगी
नई दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार जनता के लिए काम कर रही है। इस दौरान राजेन्द्र नगर विधानसभा में टोडापुर गांव में चौपाल का शिलान्यास विधायक दुर्गेश पाठक ने किया। इसमें सेकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है इस गांव में आखिरी बार 1950 में चौपाल बनाया गया था। जिसकी हालत झज्जर थी अब लगभग पौने दो करोड रुपए की लागत से इसका पूर्ण निर्माण किया जाएगा। यह चौपाल दो मंजिल होगा। इसमें एक किचन दो लिफ्ट और एक पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। इस दौरान आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि बिना चौपाल की कोई भी गांव अधूरा होता है। और यह चौपाल की हालत बेहद झज्जर थी। जिसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे।
कई सालों से गांव के लोगों की प्रमुख मांग थी कि टोडापुर गांव में चौपाल बनना चाहिए। हमें बड़ी ख़ुशी हो रही है कि रिकॉर्ड समय में आज गांव के लोगों की उपस्थिति में चौपाल निर्माण का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। इस ख़ुशी के मौके पर हम गांव के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, आप सब अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखिए।