लखनऊ के विधायक आवास में मिला युवक का शव,संदिग्ध मौत से हत्या की आंशका
चोट के मिले निशान, फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी के हुसैनगंज चौराहे के पास ओसीआर बिल्डिंग (विधायक आवास) परिसर में सोमवार देर रात हिमांशु कुमार (27) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ए-ब्लाक में जीने के पास उनका शव पड़ा मिला। कोहनी में चोट और गर्दन व पीठ में रगड़ के निशान थे। विधायक आवास परिसर में शव मिलने की सूचना पर मंगलवार सुबह पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी, एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा और इंस्पेक्टर हुसैनगंज मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बेटे के रूप में की शव की शिनाख्त
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लालकुआं निवासी राजाराम ने शव की शिनाख्त बेटे हिमांशु कुमार के रूप में की। उन्होंने बताया कि बेटा मानसिक मंदित था। उसका इलाज कई साल से चल रहा था। सोमवार रात वह परिवारीजनों से मारपीट कर कहीं चला गया था। देर रात तक वह नहीं लौटा। कभी कभार वह रात में निकल जाता था और सुबह आता था। इस लिए उसकी खोजबीन रात में नहीं की गई थी।
सीसीटीवी में युवक रात को ओसीआर के पिछले रास्ते से जाता दिखाई पड़ा था
Related Posts