Modi ji महिलाओं का बस में मुफ्त सफर बंद करना चाहते हैं, जानें किसने किया दावा

प्रधानमंत्री का बड़प्पन तो तब था, जब वो इतनी महंगाई में पूरे देश की महिलाओं का बस का सफर फ्री कर देते- केजरीवाल

0 82

नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिणी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘आप’ प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में ताबड़तोड़ छह नुक्कड़ सभाएं की।
बदरपुर सब्जी मंडी से शुरू हुई नुक्कड़ सभा तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, अंबेडकर नगर होते हुए छतरपुर में समाप्त हुई। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली की महिलाओं का बस में मुफ्त सफर बंद करना चाहते हैं। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि महिलाओं का बसों में सफर मुफ्त नहीं होना चाहिए। देश में इतनी महंगाई है, प्रधानमंत्री का बड़प्पन तो तब था, जब वो पूरे देश की महिलाओं का बस में सफर फ्री कर देते। दिल्लीवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब तब मैं जिंदा हूं, मैं मुफ्त बस सफर बंद नहीं होने दूंगा। नुक्कड़ सभा के दौरान ‘‘आप’’ के स्थानीय विधायक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

देश के करोड़ों लोगों के पूजा-पाठ का कमाल है कि आज मैं आपके बीच हूं- केजरीवाल

बदरपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सीधा जेल से आप लोगों के बीच में आ रहा हूं। प्रधानमंत्री ने मुझे जेल भेज दिया था। आप लोगों की बहुत याद आती थी और मुझे पता है कि आप लोग भी मुझे बहुत याद करते थे। ऊपर वाले ने हमारी सुन ली और मुझे आपके बीच भेज दिया। मुझे पता चला कि दिल्ली और देश की करोड़ों महिलाओं ने मेरी रिहाई के लिए खूब पूजा-पाठ किया है। ये आपके पूजा-पाठ का कमाल है कि मैं आप लोगों के बीच में प्रचार करने के लिए आ गया।

प्रधानमंत्री कहते है स्कूल बंद करो- केजरीवाल

केजरीाल ने कहा कि आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाए। प्रधानमंत्री ये काम नहीं करते हैं। वो खुद स्कूल नहीं बनवाते हैं, लेकिन मैंने स्कूल बनवा दिए तो कहते हैं कि केजरीवाल से स्कूल बंद करो। मैंने दिल्ली में 500 स्कूल बनवाए हैं। आप तो इतने बड़े आदमी हो, आप पूरे देश में 50 हजार स्कूल बनावा दो, तब तो आपका बड़प्पन है। आप केजरीवाल को गिरफ्तार करके स्कूल बंद कर रहे हो।

15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के 2.52 करोड़ लोगों के लिए सारी दवाइयां और इलाज मुफ्त कर दिए, लेकिन विडंबना देखिए कि जब मैं तिहाड़ जेल गया तो 15 दिन तक इन लोगों ने मेरी दवा बंद कर दी। मैं शुगर का मरीज हूं, 20 साल से मेरी शुगर बहुत हाई रहती है। 10 साल से मैं रोजाना 52 यूनिट इंसुलिन का इंजेक्शन ले रहा हूं। रोजाना मेरे पेट में 4 इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। जब मैं जेल में गया तो इन्होंने 15 दिनों के लिए मेरी इंसुलिन रोक दी। मेरी शुगर 300-350 तक पहुंच गई थी। अगर आदमी की शुगर ज्यादा दिन तक बढ़ी रह जाए तो उसका लीवर और किडनी खराब हो जाता है। मैंने इंसुलिन के लिए इनसे कई बार मिन्नतें कीं। जब दिल्लीवालों और मीडिया ने आवाज उठाई तब इन्होंने मेरी इंसुलिन शुरु की। ये लोग पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.