रामनवमी पर केशवपुरम वार्ड 64 के निगम पार्षद ने 111 कन्याओं का किया पूजन
कंजकों का पूजन करके और उनके शिक्षा के लिए स्कूल बैग, पानी की बोतल व टिफिन इत्यादि दिए ताकि बच्चे स्कूलों में जा सके
नई दिल्ली,
रामनवमी के अवसर पर केशवपुरम वार्ड 64 के निगम पार्षद व पूर्व उप महापौर ने 111 कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर कन्याओं को शिक्षा के लिए स्कूल बैग, पानी की बोतल व टिफिन इत्यादि दिए। ताकि बच्चे स्कूलों में जा सके और इन सब चीजों का प्रयोग भी कर सके। इस अवसर पर केशव पुरम जिला की संयोजक भावना सहगल, केशव पुरम जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल व मंडल अध्यक्ष अरविंद लकड़ा मौजूद थे। निगम पार्षद योगेश वर्मा ने बताया कि जैसे कि हमारे शास्त्रों में लिखा है कि जहां नारी का सम्मान होता है वहीं, देवता निवास करते हैं , नारी के बिना घर अधूरा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी के सम्मान के लिए और सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है। और विशेष रूप से आज नारियों के लिए जो शौचालय का निर्माण किया है। उसे उन्होंने इज्जत घर का नाम दिया है क्योंकि हमारे देश की महिलाएं शौचालय न होने के कारण अंधेरा होने का इंतजार करती थी। जिसके कारण कई बीमारियां होती थी और सैकड़ो योजनाएं महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए बनाई है।