Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की बढ़ाई गई सुरक्षा, तनाव में हैं यह अभिनेता!
सलमान खान बाबा सिद्दीकी को देखने के बाद जब वापस लौटे तो उनके चेहरे पर तनाव साफतौर पर नजर आया
मुंबई, संवाददाता।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस खबर के बाद से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं अब सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्टों के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कथित तौर पर संबंध है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता के दावा किया जा रहा है।
अभिनेता की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं
देर रात करीब तीन बजे बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले पर बात करते हुए एक पुलिस सूत्र ने जानकारी दी कि उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले जब सलमान खान बाबा सिद्दीकी को देखने के बाद जब वापस लौटे तो उनके चेहरे पर तनाव साफतौर पर नजर आया।
Related Posts