पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगा कराकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है BJP- अखिलेश यादव

पीडीए के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाने पर सरकार ने बदल दिए आंकड़ें- अखिलेश यादव

33

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगे के सवाल पर कहा है कि बीजेपी वहां दंगा करा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। वह मंगलवार को पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों तथा प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

थानों में उच्च जातियों के लोगों की ही तैनाती

अखिलेश ने योगी सरकार पर पीडीए के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस थानों में उच्च जातियों के लोगों की ही तैनाती की जा रही है। जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने आंकड़ों में बदलाव कर सरकारी वेबसाइट से डेटा हटा दिया।

हम भाजपा की पीडीए के प्रति नफरत को उजागर कर रहे हैं
पूर्व सीएम अखिलेश ने पुलिस नियुक्तियों के डेटा में बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो यह वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे। इस मुद्दे के जरिए हम भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने चित्रकूट, महोबा, प्रयागराज, आगरा, मैनपुरी जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ज्यादातर थानों में एक ही जाति के लोगों की पोस्टिंग है। 90 फीसदी पीडीए की उपेक्षा हो रही है। उसके साथ भेदभाव हो रहा है।

डीजीपी को नहीं मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए?
वहीं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनसे कहलवाया गया कि हम गलत आंकड़े दे रहे हैं। गलती सुधारने के बजाए सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया। इस मुद्दे पर डीजीपी को नहीं मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर अपना कर्तव्य निभाते हुए हम लोग यह जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठा रहे हैं। अधिकारियों के तबादलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक सिंह अधिकारी गया तो दूसरा सिंह अधिकारी आया।

दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा, आम्बेडकर की मूर्तियां आए दिन तोड़ी जा रही
पूर्व सीएम ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। आम्बेडकर की मूर्तियां आए दिन तोड़ी जा रही हैं। भाजपा के जो सांसद सुप्रीम कोर्ट के जज को धमका रहे हैं। वह बीजेपी के सबसे खास हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जीरो पावर्टी महज नारा है। भाजपा सरकार ने मुद्रा योजना के नाम पर झूठ के खातों में 33 लाख करोड रुपए भेजें। योजना के तहत अगर 52 करोड़ खातों में 33 लाख करोड रुपए भेजे गए हैं तो बेरोजगारी खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन बेरोजगारी चरम पर है। यह लोग बताए कि 80 करोड़ लोगों को राशन बांटा जा रहा है। इसका मतलब इतने लोग गरीब है। सरकार इनकी प्रति महीने आए बताए।

भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड भाजपा सरकार ने तोड़ दिए
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड भाजपा सरकार ने तोड़ दिए है। मुख्यमंत्री जी का एक करीबी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अंडरग्राउण्ड है। सबको खोज लेने वाली सरकार उसे नहीं खोज पा रही है। कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वक्फ कानून लेकर आयी है। इस कानून के जरिए भाजपा सरकार जमीन छीनना चाहती है।

सोने की महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच गयी है। सोने की महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिया है। आज गरीब आदमी अपनी बेटी की शादी में सोने का कोई सामान नहीं दे पाएगा। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया लेकिन बिजली महंगी कर दी। आज उत्तर प्रदेश में जितने बिजली के कारखाने बन रहे है सब समाजवादी सरकार में शुरू हुए है। भाजपा सरकार लखनऊ की मेट्रो को एक इंच आगे नहीं बढ़ा पायी। वाराणसी में तो मेट्रो कार्य ही नहीं शुरू कराया।

मौके पर यह लोग भी रहे मौजूद
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठर सहित युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद तथा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि भी मौजूद रहे।

Comments are closed.