Central Jail भेजे गए एन चंद्रबाबू नायडू
भ्रष्टाचार के एक मामले में 23 सितंबर तक रहेंगे न्यायिक हिरासत
अमरावती
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को रविवार देर रात भारी सुरक्षा के बीच राजमुंदरी सेंट्रल जेल में लाया गया। रविवार को ही कोर्ट ने उन्हें एक भ्रष्टाचार के एक मामले में 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस फैसले के बाद टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक चुनावी षडयंत्र है। चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार करने के पीछे जगन मोहन रेड्डी की सरकार का डर है। वह जानते है कि 2024 के चुनाव में उनकी सरकार नहीं आने वाली है। इसी डर के कारण उन्होंने ऐसा काम करवाया है। प्रदेश के लोगों ने जगन मोहन रेड्डी सरकार के घोटालों को देखा है और वे नहीं चाहते कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार वापस आए। हमें विश्वास है कोर्ट में सच सामने आएगा और इस गिरफ्तारी के पीछे का राजनीतिक साजिश का पर्दा फाश होगा।