नई दिल्ली
सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 15 हजार वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स के समर्थन में किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता भी आए गए है। शुक्रवार को आशा वर्कर्स की हड़ताल के 67 वें दिन इन नेताओं ने समर्थन देकर हर संभव मदद की बात की।
Related Posts
इस मौके पर दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा यूनियन) से प्रकाश देवी ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को 68 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार के तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर 28 अगस्त से ट्रामा सेंटर, सिविल लाइन पर धरना दे रही है।
उन्होंने कहा कि आशाओ के आंदोलन को AIDYO के राष्ट्रीय महासचिव काॅ अमरजीत ने धरनास्थल पर आकर समर्थन दिया और कहा कि देश के युवा आशाओ के आंदोलन के साथ हैं। AIDYO लगातार बेरोजगारी, नशाखोरी व युवा वर्ग की तमाम समस्याओ के खिलाफ देशभर में आंदोलन गठित कर रहा है। हमारा संगठन सरकार से मांग करते हैं कि आशा वर्कर्स की जायज व न्यायपूर्ण मांग को तुरंत पुरा करें।